सड़क पर इस हाल में मिला अधेड़ का शव, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका

सड़क पर इस हाल में मिला अधेड़ का शव, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका

पटना- राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला पटना सिटी का है जहां  पुलिस ने सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधेड़ की पहचान में जुटी है.

पटना जिला के दनियावां थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास से 50 गज अंदर एक धान के खेत में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो गया है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस अधेड़ की पहचान में जुटी है. मृतक का उम्र 40 से 45 वर्ष के आस पास है, मृतक के शरीर पर घाव के निशान हैं और खून का धब्बा लगा है , मृतक नग्न अवस्था में है. इस से आशंका  लगाई जा रही है की मृतक की हत्या कर शव को ले कर फेंका गया है.

शव के पहचान में जुटी पुलिस

दनियावां थाना ने बताया की सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव सड़क के कुछ दूरी पर मिला है जिसके बाद पुलिस सूचना के आलोक में घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट- रजनीश यादव

Editor's Picks