पटना में इश्क का खूनी खेल, बहन की लव स्टोरी भाई को नहीं आई रास, दोनों का करवाया मर्डर

पटना में इश्क का खूनी खेल, बहन की लव स्टोरी भाई को नहीं आई रास, दोनों का करवाया मर्डर

पटना-राजधानी पटना में शुक्रवार को इश्क में खूनी खेल खेला गया है. बिहटा थाने के कुंजवा गांव में एक खंडहर नुमा मकान से युवक- युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। बिहटा थाना के कुंजवा गांव में प्रेमी और प्रेमिका की चाकू से काटकर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वही मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया.घटना स्थल पर पुलिस पंहुच मामले की छानबीन में जुट गई है.

शुक्रवार की तड़के सुबह लगभग 3 बजे पुलिस ने सूचना पर शव को बरामद किया है.इस मामले की जानकारी देते हुए दानापुर एसडीपीओ 2 ने बताया कि बरामद शवों की पहचान कर ली गई है. दोनो कुंजवा गांव के निवासी है.

 दानापुर एसडीपीओ 2 ने बताया कि दोनों के बीच पूर्व से जान पहचान थी जिसकी भनक मृतका के परिजनों को लग गई. मृतक युवक की पहचान अवनीश कुमार उर्फ रौशन और मृतका प्रतिमा रानी के रूप में किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतका प्रतिमा रानी के भाई विशाल को दोनों के संबंध के बारे में पता चल गया था. जिसके बाद विशाल ने खौफनाक कदम उठाते हुए दोनों की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपित विशाल को गिरफ्तार किया है जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूला है.

रिपोर्ट- सुमित कुमार