अपनी ही पार्टी के विधायक से नाराज दिखे भवन निर्माण मंत्री, लगा दिया बड़ा आरोप

SHEIKHPURA : शेखपुरा में एक दिवसीय कार्यक्रम के अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी अपने भाषण के दौरान एक बड़ा गेम खेल दिया है। अशोक चौधरी ने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक के सुदर्शन कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है ।उन्होंने जदयू कार्यकर्ता और पुराने लोगों को उपेक्षित के जाने का आरोप लगाया है ।सांसद ललन सिंह के खास में शुमार विधायक सुदर्शन कुमार के क्षेत्र में मंत्री अशोक चौधरी ने खेला करने का प्लान बना लिया है, जिसके बाद जिले का राजनीतिक पारा चढ़ गया है।

 दरअसल बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के साईं इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल होने शेखपुरा पहुंचे थे। इसी बीच अपने भाषण के दौरान अपने ही विधायक के बर्ताव को जगजाहिर किया

 वैसे देखा जाए तो एक वक्त में अशोक चौधरी का बरबीघा गढ़ हुआ करता था लेकिन जब से उन्होंने पटना वाली पॉलिटिक्स करनी शुरू की उसके बाद बरबीघा की तरफ वो ताकते भी नहीं थे. लेकिन हाल के दिनों में बरबीघा से उनका प्रेम इस कदर बढ़ गया है कि लोग यहां तक कहने लगे हैं कि लगता है माननीय इस बार किसी खास को टिकट देकर सेट करने के मूड में हैं. इस कारण वो पुराने कांग्रेसी नेताओं को एकजुट कर एक व्यूह रचना विधायक सुदर्शन के खिलाफ तैयार करने में लगे हैं. यहां ये बताना भी जरूरी है कि बरबीघा से जब वो लगातार चुनाव जीत रहे थे तब मंत्री अशोक चौधरी कांग्रेस के नेता हुआ करते थे।

आज के विधायक-सांसदों को पढ़ा लिखा होना जरुरी

भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि आजादी के लड़ाई के कई लोग ऐसे लोग रहे जो शिक्षित नहीं हो सके। लेकिन आजादी के बाद अब कॉरेपोरेट में पढ़े लिखे लोगो की  संख्या बढ़ी है। राजनीति में आज के समय में अगर एमपी-एमएलए बनना है, तो पढ़ा लिखा होना चाहिए, इस पर चर्चा होना जरुरी है।