पानी में डूबने से हुई थी कोचिंग छात्रा की मौत, हत्या या आत्महत्या के सवाल पर अभी भी उलझी औरंगाबाद पुलिस
AURANGABAD :। नवीनगर की छात्रा श्रेया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया। शनिवार को अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 01 संजय कुमार पांडे ने बताया कि छात्रा की शव शुक्रवार को इंद्रपुरी बराज से बरामद किया गया था जिसमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार किसी एसिड या धारदार हथियार से छात्रा की मौत नहीं हुई, बल्कि पानी में डूबने से उनकी मौत हुई है। लेकिन फिलहाल यह हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस मामले की तहकिकात कर रही हैं। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है जिसमें नामजद संदिग्धों से आवश्यक पूछ-ताछ की जा रही हैं।
पोस्टमार्टम में पेट से निकला पानी
एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शव की अंत:परिक्षण के दौरान पेट से पानी निकला है, इससे ऐसा माना जा रहा है कि कोई जीवित व्यक्ति पानी में डूबता है तो उसके शरीर में पानी जाता है , लेकिन किसी मृत व्यक्ति को पानी में फेका जाए तो शरीर में पानी नहीं मिलता है। काफी समय बीतने के कारण शव का चमड़ी पुरी तरह से सड़-गल गया है। पानी से निकालने के दौरान शव से चमड़ी हटा हैं।
हत्या-आत्महत्या दोनों एंगल से हो रही जांच
एसडीपीओ ने कहा कि
इस दौरान ऐसा भी हो सकता हैं कि छात्रा को किसी ने उठा कर पानी में फेक दिया गया हो या फिर वह प्रताड़ित की गई हो जिसमें उसने आत्म हत्या कर ली। खैर मामला जो भी हो, पुलिस घटना के हर बिंदु पर जांच-पड़ताल कर रही हैं। मामले में संदिग्ध तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं।
मंगलवार को गई थी कोचिंग
एसडीपीओ ने बताया कि छात्रा नबीनगर अंतर्गत तान्या इंडियन गैस गोदाम के पीछे स्थित मुगला निवासी अभय कुमार सिंह की 16 वर्षीय पुत्री श्रेया कुमारी हैं। वह बीते 11 जून की सुबह कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन घर वापस लौट कर नहीं गई। काफ़ी खोजबीन के बाद छात्रा को न मिलने पर परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई थी जिसमें टंडवा थाना क्षेत्र के झरी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र रोहित कुमार, नवीनगर नगर पंचायत के कोसडिहरा गांव निवासी दीपक सिंह की पुत्री श्रुति कुमारी एवं श्रुति के मां की संदिग्ध भूमिका बताई है।
एसडीपीओ ने बताया कि मोबइल जांच-पड़ताल से पता चला कि झरी गांव निवासी रोहित कुमार से श्रेया की बातचीत होती थी, बीते सोमवार की देर रात भी रोहित से श्रेया की मोबाइल से चैट और बातचीत हुई थी। अपको बता दें कि विभत्स तरीके छात्रा की शव मिलने के बाद आक्रोशितों ने शुक्रवार की शाम नवीनगर स्थित सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था और आरोपियों के अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।
सोशल मीडिया पर न फैलाएं भ्रामक जानकारी
सोशल मीडिया पर भ्रामक अफ़वाह न फैलाने की अपील : एसडीपीओ ने लोगों से अपील की है कि बिना कोई वास्तविक जानकारी के सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह ना फैलाएं। पुलिस को सहयोग करें। मामले में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है जिसमें पुलिस कार्य अपना कार्य कर रही है।
पवन सिंह ने किया ट्विट
मामले मे जहां लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं काराकाट लोकसभा से प्रत्याशी रहे भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने छात्रा के लिए इंसाफ की मांग की है। पवन सिंह ने लिखा कि "काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नबीनगर कि हमारी बिटिया के साथ जो दिल दहलाने वाली घटना हुई, उसे सुनकर मैं बहुत आहत हूँ, ज़िला प्रशासन से अनुरोध करता हूँ, की जो भी अपराधी हो, उसे जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए, जिस से पीड़ित परिवार और हमारी बिटिया को इंसाफ़ मिले।"