Bihar News: तेजस्वी यादव के 'रंगदार विधायक', प्रो. चंद्रशेखर पर लगा 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप, केस दर्ज

Bihar News: तेजस्वी यादव के विधायक प्रो. चंद्रशेखर पर 1 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं राजद विधायक का कहना है कि उनको साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

डॉ. चंद्रशेखर
तेजस्वी के रंगदार विधायक- फोटो : social media

Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधायक पर गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है। जानकारी अनुसार मधेपुरा जिले में राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर और उनके सहयोगी आलोक कुमार उर्फ मुन्ना के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में सोमवार को सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। एए पटना (जेवी) फर्म के नाम से संचालित कार्य के संवेदक ने विधायक, उनके प्रतिनिधि और अन्य सहयोगियों पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने, निर्माण कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। 

1 करोड़ की मांगी रंगदारी  

संवेदक ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है। आवेदन में संवेदक ने बताया कि कार्य प्रारंभ होने के बाद से ही विधायक और उनके प्रतिनिधियों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था। रंगदारी नहीं देने पर कार्य रुकवाने और झूठे आरोप लगाने की धमकी दी जाती रही। इसके बावजूद विभागीय दिशा-निर्देशों और स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की निगरानी में निर्माण कार्य जारी रखा गया।

जांच टीम गठित 

विधायक द्वारा निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद ग्रामीण विकास मंत्री सह मधेपुरा के प्रभारी मंत्री के निर्देश पर जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में जांच टीम गठित की गई थी। जांच रिपोर्ट में निर्माण कार्य की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया गया है।

विधायक ने बताया राजनीतिक साजिश 

इधर, विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि उन्हें और उनके समर्थकों को फंसाने के लिए केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि वे इससे डरने वाले नहीं हैं और जब तक नाला निर्माण सही ढंग से नहीं होगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा। मामले में एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।