थाने में ताबड़तोड़ फायरिंग कर सिपाही ने खुद को कमरे में किया बंद, बाहर निकलने के लिए मनाते रहे अधिकारी, हथियार के साथ हुआ फरार
MOTIHARI : जिले के पीपरा कोठी थाना में पोस्टेड एक पैंथर सिपाही ने थाने में दो फायरिंग किया। फायरिंग के बाद पैंथर सिपाही ने अपने आप को रूम में बंद कर लिया। इसके बाद देर रात्रि से सिपाही रूम में ही बंद है। पुलिस महकमे के वरीय पदाधिकारी थाने पहुंचकर रूम खोलने के लिए सिपाही को मनाने में जुटे है।
घटना शुक्रवार देर रात की है। सिपाही की पहचान पैंथर सिपाही आशीष तिवारी के रूप में किया गया है। सदर डीएसपी 2 सहित कई पुलिस पदाधिकारी थाने पर कैम्प किये है। हालाँकि कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। वहीँ क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है।
घटना के सम्बन्ध में मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सिपाही द्वारा थाने में फायरिंग किया गया था। सिपाही अभी अभी रूम खोलकर हथियार सहित फरार हो गया है। सिपाही पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। सदर डीएसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला दुकानदार से विवाद के बाद सिपाही साइको हो गया था । मामले की जांच किया जा रहा है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट