दहेज को लेकर घरवाली से पति रोज करता था झगड़ा, बीती रात विवाद बढ़ा तो पीट-पीटकर मार डाला
KATIHAR : कटिहार में घरेलू विवाद में है पीट-पीटकर महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमें पति और ससुराल वालों पर ही है हत्या करने का आरोप सामने आए हैं। मामले में मृतका के परिजनों का कहना है कि दहेज की मांग को लेकर अक्सर ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। फिलहाल, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल से सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं।
फलका थाना क्षेत्र के फुल डोबी गांव से जुड़े हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फारबिसगंज के रहने वाली मधु कुमारी की शादी कटिहार फुल डोभी निवासी विकास चौधरी से हुई थी, अक्सर दहेज की मांग को लेकर घरेलू विवाद जारी था। बीती रात दोनों पति-पत्नी में कुछ विवाद के कारण पति ने अपने घर वालों के साथ मिलकर पीट-पीटकर मधु की हत्या कर दी।
मधु के भाई ने बताया कि शाम में भी विकास से उनसे मारपीट हुई थी और उस दौरान भी वह मधु को जान मार देने की धमकी दे रहा थे और बीती रात वह इसी विवाद के कारण अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल हत्या के बाद से ससुराल के तमाम लोग फरार बताए जा रहे हैं, पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।