Bihar News : पटना में IMV CLOUD CAMPUS ACADEMIC ERP सिस्टम ऑफिस का हुआ उद्घाटन, शिक्षा और व्यवसाय का होगा डिजिटलीकरण

Bihar News : पटना में IMV CLOUD CAMPUS ACADEMIC ERP सिस्टम ऑ

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के सामने IMV CLOUD CAMPUS ACADEMIC ERP सिस्टम ऑफिस का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया। इस उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में सैयद इरशाद अली आजाद जो बिहार स्टेट शिया वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष है तथा जय नारायण सिंह उर्फ मधु जी (BITNA) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस बड़े क्लाउड सरवर के उद्घाटन को सफल बनाया। इन्होंने अपने वक्तव्य में बतलाया कि यह क्लाउड CAMPUS पूर्ण रूपेण डिजिटल सॉल्यूशन पर आधारित है जिसके तहत बिहार के तमाम स्कूल ,कॉलेज ,एजुकेशनल इंस्टीट्यूट तथा अन्य एकेडमिक मैनेजमेंट इसका लाभ ऑनलाइन तरीके से ले सकते हैं।

इस क्लाउड कैम्पस की अध्यक्षता कैंपस के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर फारूक हैदर ने की और बतलाया कि यह क्लाउड कैम्पस केवल एजुकेशनल सिस्टम के लिए नही है बल्कि सारे छोटे बड़े व्यवसायी भी इसे खरीद कर अपना ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम तथा अन्य प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग बहुत ही कम शुल्क में लेकर अपने संस्था को पूर्ण रूपेण डिजिटल बना सकते है।

इस क्लाउड केंपस के चीफ टेक्निकल ऑफीसर मोहसिन रिजवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सॉफ्टवेयर की सारी विशेषताओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि यह सॉफ्टवेयर कंप्लीट AI पर आधारित है जिसके तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के तमाम छोटे एवं बड़े शैक्षणिक संस्थान अपने संस्था को बहुत ही कम शुल्क में डिजिटल बना सकते है। इसके अंतर्गत स्टूडेंट मैनेजमेंट,एडमिन मैनेजमेंट, लाइब्रेरी मैनेजमेंट,फीस मैनेजमेंट,अटेंडेंस मैनेजमें, ट्रांसपोर्टेशन और बहुत कुछ मौजूद है।

इस मौके पर बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें क्लाउड कैम्पस के सह भागीदार कुंदन कुमार सिंह, इनायत अब्बास, डॉक्टर टेटिया दक्षिण भारत के इत्यादि लोग मौजूद थे।