धान लेकर बेचने के लिए पश्चिम बंगाल जा रहे बिहार के किसानों की जुगाड़ गाड़ी पलटी, चार की मौत
KATIHAR : खबर कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड से जुड़ी है. जहां जुगाड़ गाड़ी पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। मरनवालों में तीन पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं चौथे किसान की गंभीर हालत को देखकर पत्नी को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत गई।
घटना सोमवार को बलरामपुर प्रखंड के सादीपुर गांव स्थित पुलिया के पास घटना हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी से धान बेचने के लिए कुछ लोग पश्चिम बंगाल के टूनी दिग्धी मंडी जा रहे थे। जुगाड़ गाड़ी ओवरलोडेड थी। वहीं किसान धान की बोरी के ऊपर बैठे हुए थे। अचानक रास्ते में जुगाड़ गाड़ी संतुलन बिगड़ गया और फिर यह हादसा हुआ है।
तीन की मौत, महिला की सदमे से गई जान
इस हादसे में धान की बोरी के ऊपर बैठे चार लोगों की स्थिति गंभीर हो गई। तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक का इलाज चल रहा है। घायल को देख उनकी पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस घटना के बाद गांव में मौतम छाया हुआ है।
बलरामपुर थानाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तीन घायलों की मृत्यु हुई है। वहीं एक घायल जो इलाजरत है। उसकी पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।