बेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी के हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, लोगों का फूटा गुस्सा, एनएच 31 को किया जाम, पुलिस के छुटे पसीने

बेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी के हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, लोगों का फूटा गुस्सा, एनएच 31 को किया जाम, पुलिस के छुटे पसीने

बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या के 18 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजनों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. पुलिस को जाम खुलवाने के लिए पसीना बहना पड़ा है. लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.

 घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज की बताई जा रही है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा से मृतक कपड़े की दुकान बंद कर अपने घर को आ रहा था पहले से घात लगाए आरोपियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

 मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी ओमप्रकाश दास के 32 वर्षीय पुत्र गोपाल दास के रूप में हुई है. घटना के बाद दलबल के साथ लोहिया नगर थाने की पुलिस पहुंची और सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

बता दें बेगूसराय में फिर से शाम ढलते ही लोग गोली की शिकार हो रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

रिपोर्ट- अजय शास्त्री 

Editor's Picks