Bihar News : बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए छात्रों ने खोला मोर्चा, सड़क पर आन्दोलन का किया ऐलान

Bihar News : बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है. इसी सिलसिले में बैठक कर छात्रों ने अप्रैल में सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने का ऐलान किया...पढ़िए आगे

Bihar News : बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए छात्रो
छात्रों ने खोला मोर्चा - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्रों ने एक बैठक की। छात्र नेता दिलीप की अध्यक्षता में हुई बैठक में बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। दिलीप ने कहा की डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर अप्रैल के अंतिम सप्ताह में छात्र सड़कों पर उतरेंगे। छात्रों का कहना है की जब अन्य प्रदेशों में डोमिसाइल लागू है तो बिहार के सभी सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल क्यों नहीं लागू है। सरकार से मांग है कि बिहार के सभी सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल लागू करें।

हालाँकि बिहार के मुख्य सचिव के तौर पर आमिर सुबहानी ने कहा था की संविधान का अनुच्छेद 16 कहता है कि देश के किसी भी नागरिक को केवल धर्म, मूल वंश, जाति, लिंग, जन्म स्थान के अलावा निवासी होने के आधार पर उसका अधिकार नहीं छीना जा सकता। 

ऐसा करना गैर कानूनी होगा। वैसे भी किसी भी अभ्यर्थी का किसी भी नौकरी में चयन उसकी प्रतिभा और मेरिट के आधार पर होता है।

Nsmch