पांच माह पहले हुई शादी, अब दिवाली के दिन घर की लक्ष्मी की दहेज के दानवों ने ले ली जान, शव छोड़कर भागे
NALANDA : नालंदा जिले के चंडी थाना इलाके के हसनी गौरी गांव दहेज लोभियों ने लक्ष्मी पूजा के दिन घर की लक्ष्मी की हत्या कर दी। बताया गया कि मायके से विदा कर लाने के बाद ससुराल वालों ने दहेज की खातिर नवविवाहिता की गला दबाकर उसकी जान ले ली। घटना के बाद ससुराल के सभी परिवार शव को कमरे में छोड़कर फरार हो गए हैं। मृतका का रवि कुमार की 22 वर्षीया पत्नी मोनी देवी है ।
पांच माह पहले हुई थी शादी
पटना जिले के मकसूदपुर अड्डा निवासी मृतका के भाई चंदन कुमार ने बताया कि पांच माह पूर्व शादी हुई थी । शादी के वक्त दहेज की सभी मांगों को पूरा कर दिया गया था । बावजूद उसे प्रताड़ित किया जाता था। चार दिन पूर्व पति उसे विदा कराकर ले गया था। रविवार की रात पुलिस ने घटना की जानकारी दी।
चंडी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि सबका पोस्टमार्टम करा कर को सौंप दी गई है मामले की जांच की जा रही है।