BIHAR NEWS : बैंक से पैसे निकलकर घर लौट रहे भाई बहन से बदमाशों ने छीने 2 लाख रूपये, जाँच में जुटी पुलिस

SUPAUL : बैंक से रुपए की निकासी कर घर लौट रहे एक भाई बहन से बाइक सवार अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े दो लाख रुपए छीन लिए गए। इस घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।

घटना पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा राघोपुर पथ में कमलपुर पुल के समीप की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बिसनपुर मकरोई निवासी चंद्रिका देवी ने बताया कि वे अपने भाई के साथ बैंक ऑफ इंडिया शाखा पिपरा से पैसे की निकासी कर घर लौट रही थे। इसी दौरान जब वे लोग कमलपुर पुल के समीप पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने उसे ठोकर मार दिया। जिसमे उसका भाई और वो खुद बाइक से गिर गई। 

इसी बीच ठोकर मारने वाले बाइक सवार बदमाशों ने उससे रुपया छीन कर फरार हो गया। जब तक शोर मचाया गया तो अपराधी तेजी से वहां से भाग निकले। इस घटना में पीड़ित चंद्रिका देवी घायल भी हो गई है। घटना की सूचना पिपरा थाने को दी गई है। जिसके बाद पिपरा पुलिस जांच में जुट गई है। घटना की बाबत फिलहाल पिपरा पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।

सुपौल से सुभाष चन्द्र की रिपोर्ट