गोपालगंज सदर अस्पताल में नर्स की लापरवाही पर भड़के मरीज के परिजन, जमकर किया बवाल, सिविल सर्जन बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई
GOPALGANJ : जिले के सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में महिला डॉक्टर नहीं रहने और नर्स द्वारा लापरवाही के आरोप में प्रसव कराने आई महिला के परिजनो ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। वही हंगामे के बाद प्रसूति वार्ड के स्वास्थ्य कर्मी हरकत में आए और महिला का प्रसव सफलता पूर्व कराया गया।
पीड़ित महिला सिवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र तड़वा गांव निवासी लड़न नट की पत्नी सुबतारा खातून के रूप में की गई। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पीड़ित महिला सुबतारा खातून पिछले दो माह पूर्व प्रसव कराने के लिए अपने मैके मीरगंज थाना क्षेत्र के फ़रहदना कुसौधी गांव में आई थी। इसी बीच सोमवार की सुबह दो बजे प्रसव पीड़ा हुआ था। प्रसव पीड़ा के बाद परिजनो ने उसे हथुआ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
इस संदर्भ में महिला की मां आतवारी खातून ने बताया कि हथुआ से डॉक्टर ने रेफर किया था। जिसके बाद सुबह चार बजे सदर अस्पताल अपने बेटी के लेकर पहुंची। तब एक नर्स द्वारा उसे चेकअप की। लेकिन कुछ मिनटों में ही उसे छोड़ कर दूसरे मरीज में लग गई। और डांट फटकार लगाकर बाहर निकाल दिया। इस बीच मेरी बेटी दर्द से तड़पती रही। जब उससे उसका इलाज कराने की बात कही तो वह डांटने लगी। इसी बीच बच्चे का कुछ हिस्सा बाहर निकल गया।
इसके बाद नर्स ने सलाह दिया कि प्राइवेट में किसी अस्पताल में ले जाओ जहां ऑपरेशन के बाद उसका बच्चा होगा। जिसके बाद हम लोग हंगामा करने लगे। हंगामा के बाद नर्स हरकत में आई और उसका प्रसव कराई। जिसके बाद नॉर्मल बच्चे ने पैदा हुआ। इतना ही नहीं महिला ने बताया कि बच्चा पैदा होने के बाद 4 हजार की मांग करने लगी। फिलहाल इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मैं इस मामले में संज्ञान ले चुका हूँ। अपने असिस्टें को आदेश दिया हूं। जो भी दोषी कर्मी है उसपर स्पष्टीकरण करते हुए कार्रवाई किया जाएगा।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट