सम्राट चौधरी की हेलीकॉप्टर के हवा से टूटा स्कूल की छत का रेलिंग, हादसे में छत पर मौजूद कई बच्चे नीचे दबे

सम्राट चौधरी की हेलीकॉप्टर के हवा से टूटा स्कूल की छत का रेलिंग, हादसे में छत पर मौजूद कई बच्चे नीचे दबे

HAJIPUR : वैशाली जिले के महनार प्रखंड के अंतर्गत लावापुर नारायण पंचायत के हीरानंद भगत उच्च विद्यालय के प्रांगण में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आगमन हुआ। इस आगमन के दौरान हेलीकॉप्टर के पायलट की नासमझी के कारण विद्यालय प्रांगण के बगल में एक पक्का मकान जिस पर बहुत से ग्रामीण बच्चे खड़े थे। हेलीकॉप्टर उतरते समय उसके हवा से उस छत का रेलिंग टूट कर नीचे गिर गया। जिसके बाद वहां स्थिति ऊहापोह की हो गई। 

वहीं इस हादसे में वहां मौजूद कुछ बच्चे नीचे गिरकर उसी में दब गए। जिसमें तीन बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए, लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नजर अंदाज करते हुए वहां से सीधे निकल गए।

Editor's Picks