मानसून की पहली बारिश में सड़क हुई खोखली, नगर निगम पर कमीशन खोरी का भी आरोप, लोग परेशान
कटिहार- जिला में मानसून के पहले ही दस्तक के साथ रेन कट से धंसने लगा है ईटा सॉलिंग सड़क, तस्वीरे कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर दो महिपाल नगर की है, आबादी बहुल इस इलाके में लोगों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नगर निगम से नाले के साथ पीसीसी सड़क का मांग किया था.
नगर नगर निगम के तरफ से दो माह पहले लोगों की दिक्कत दूर करने के लिए 16 लाख की लागत से ईट सोलिंग सड़क तत्कालीन निर्माण किया गया है जो अब मानसून के पहले दस्तक के साथ ही धंसने लगा है, जिससे लोग काफी परेशान है.
स्थानीय लोग इस हालत को लेकर नगर निगम पर कमीशन खोरी का भी आरोप लगा रहे हैं, वहीं पूरे मामले पर महापौर उषा अग्रवाल ने कहा कि उनके जानकारी में यह मामला अब तक नहीं आया था. अब इस मामले पर पर संज्ञान लेते हुए जल्द सड़क को दुरुस्त किया जाएगा अगर जरूरत पड़े तो जांच के बाद ऐसे संवेदक पर भी करवाई किया जाएगा.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह