किराएदार ने ही की थी मकान मालिक के बेटे की हत्या, वारदात के 11 दिन बाद आरोपी बाप-बेटे और दोस्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किराएदार ने ही की थी मकान मालिक के बेटे की हत्या, वारदात के 11 दिन बाद आरोपी बाप-बेटे और दोस्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

PATNA : राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में बीते 10 अगस्त को युवक की हत्या के मामले में पुलिस आखिरकार आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो रिश्ते में बाप-बेटे हैं, वहीं तीसरा आरोपी बेटे का दोस्त बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी बाप-बेटे ने ही अपने मकान मालिक के बेटे की हत्या की थी। इस दौरान उन्होंने घर में रखे सोने के गहने भी चुरा लिए और पटना छोड़कर सीतामढ़ी फरार हो गए। 

 इस पूरे हत्या मामले का खुलासा करते हुए पटना सेंट्रल एसपी चंद्रप्रकाश ने बताया कि घटनास्थल पर अनुसंधान के क्रम में यह बातें निकलकर सामने आई थी हत्या के साथ-साथ घर से सोने के आभूषण भी चोरी किए गए हैं इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। पुलिस को जांच के दौरान यह पता चला कि घर से ओरिजनल सोने चांदी के आभूषण की चोरी हुई है। वहीं आर्टिफिसियल जेवरात को छोड़ दिया गया। जिसमें इस  बात को फोकस कर कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी ने टीम गठित कर मामले का अनुसंधान शुरू किया । 

इस मामले में पुलिस ने सीतामढ़ी जिले से रेंटर गोलू उर्फ शिवम, यश राज को गिरफ्तार किया है इसके निशानदेही पर चोरी गए 167 ग्राम सोने और चांदी 127 ग्राम बलराम प्रसाद को आरा के नवादा इलाके से गिरफ्तार कर बरामद किया है। 

पटना सेंट्रल एसपी ने कहा कि घटना स्थल पर छानबीन में पुलिस को पता चला कि मकान मालिक के बेटे मृतक रवि अपने रेंटर गोलू उर्फ शिवम और यश राज रोजाना नशे का सेवन साथ मिलकर किया करते थे घटना वाले दिन तीनों ने नशा किया और किसी बात को हुए लेकर झगड़े में उक्त दोनों रेंटरों ने एपीपी मकान मालिक पुत्र रवि की गला घोंट हत्या की। वही उसके कमरे में रखे सोने चांदी के आभूषण को लेकर फरार हो गए ।हालांकि इस मामले का उद्भेदन पटना पुलिस ने सफलतापूर्वक कर दिया है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks