गोपालगंज में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, किशोरी समेत 3 लोग हुए जख्मी

गोपालगंज में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, किशोरी समेत 3 लोग हुए जख्मी

GOPALGANJ : जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बलभद्र पट्टी इटवापुल गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष से किशोरी समेत तीन महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां सभी महिलाओं का इलाज डॉक्टर के देखरेख में इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। जख्मी महिलाओं में स्व पंचानंद सिंह की पत्नी फुलेहरी, विनोद सिंह की बेटी संजू कुमारी और पत्नी सुमन देवी शामिल है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के बलभद्र पट्टी इटवापुल गांव निवासी स्वर्गीय पंचानंद का कोई बेटा नहीं था। सिर्फ दो बेटियां ही है। पंचानंद की मौत होने के उसकी पत्नी फुलेहरी की देखभाल उसकी बेटी सुमन द्वारा की जा रही थी। जिसके बाद वह अपना जायदाद अपनी बेटी के नाम करने वाली थी। 

इसी बीच जख्मी फूलेहरी ने अपने पाटीदारों पर आरोप लगाते हुए बताया की मैं अपना जमीन अपनी बेटी के नाम कर रही हूं जिसको लेकर पाटीदारों द्वारा विरोध किया जा रहा है और कब्जा करने की कोशिश किया जा रहा है। जिसका विरोध करने पर मां बेटी और नातिन को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है।

वही इस संदर्भ में ऊंचकागांव थानाध्यक्ष ने बताया की अभी इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाई की जायेगी। 

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks