पटना इस्कॉन मंदिर में जुटी भीड़ में मचा भगदड़, नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया कृष्ण भक्तों पर लाठी चार्ज

पटना इस्कॉन मंदिर में जुटी भीड़ में मचा भगदड़, नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया कृष्ण भक्तों पर लाठी चार्ज

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां आज कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए  उमड़ी पड़ी। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के जो दावे किए जा रहे थे वह यहां पूरी तरह से फेल होते दिखाई दे रहे हैं

भक्तों की संख्या उम्मीद से भी ज्यादा है और भक्तों की भीड़ बढ़ने से पुलिस की पूरी की पूरी व्यवस्था लचर होती दिखाई दे रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा। पुलिस वालों की संख्या कम होने के कारण भीड़ अनियंत्रित हो गई। हालांकि अतिरिक्त पुलिस बल की डिमांड की गई है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

इस दौरान कई लोगों को चोट आने की भी बात कही जा रही है। वहीं फिलहाल पुलिस ने स्थिति को काबू में पा लिया है।

 बता दें कि आज कृष्ण जन्माष्टमी के कारण इस्कॉन मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks