13 साल के छात्र संग 23 साल की महिला ट्यूशन टीचर करती थी गंदा काम, फिर लेकर हो गई फरार, अब हैरान करने वाला खुलासा
रिश्तों को शर्मसार करने वाले में मामले में 23 साल की महिला ट्यूशन टीचर ने एक 13 साल के छात्र के साथ ऐसा रिश्ता बना लिया जो अब जीवन भर का उलझन दिए हैं. इतना ही नहीं महिला उसे लेकर फरार भी हो गई जिसे पुलिस ने पकड़ा तो होश उड़ाने वाले खुलासे हुए हैं.

Teacher-Student Relationship : छात्र-शिक्षिका का रिश्ता बेहद सम्मानित माना जाता है. लेकिन एक 23 साल की महिला ट्यूशन टीचर अपने ही 13 साल के छात्र संग 'गंदा काम' करती थी. इतना ही नहीं स्थिति ऐसी हो गई कि वह अपने 13 साल के छात्र को लेकर भाग गई. हालांकि पुलिस ने महिला को छात्र के साथ पकड़ने में सफलता पाई तो उसके बाद जो खुलासा उसने तो सबके होश उड़ा दिए. खासकर 13 साल के छात्र से इतना ही बड़ा कांड हो सकता है यह सबको हैरान किए है. दूसरी ओर महिला ट्यूशन टीचर अब जिन्दगी के अजीब पेंच में फंसी है.
यह पूरा मामला गुजरात के सूरत का है. यहां 23 साल की महिला ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को लेकर भाग गई थी. चार दिन बाद अब पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर किया. पुलिसिया पूछताछ में टीचर ने हैरान करने वाली जानकारी बताई, आप लोगों से होश उड़ जाएंगे. टीचर ने कहा, मैं 5 महीने की प्रेगनेंट हूँ और मेरे पेट में पल रहा बच्चा इस छात्र का है. इसी कारण डरकर छात्र को लेकर भाग गई थी. पुलिस इन्वेस्टिगेशन में छात्र ने काबुल किया टीचर से साथ वो कई बार फिजिकल रिलेशन बनाया है.
इसके पहले 25 अप्रैल को एक मां बाप रोते हुए थाने में पहुंचे. पुलिस से रो-रो कर गुहार लगाने लगे कि उनका 13 साल का बेटा गुम हो गया है. शक है कि 23 साल की ट्यूशन टीचर ने उसे किडनैप करके उसके साथ रेप किया है. पहले पुलिस को भी इस रेप वाले मामले में कुछ समझ नहीं आया. आखिर एक महिला एक छोटे से लडके के साथ क्या कर सकती है. लेकिन जब महिला को पकड़ा गया तो सबके होश उड़ गए हैं.
पुलिस द्वारा गुजरात-राजस्थान सीमा के पास से दोनों को पकड़ लिया गया. जब जांच हुई तो पता चला कि उस महिला टीचर ने नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है.जांच के दौरान पता चला कि 25 अप्रैल से दोनों जिन स्थानों पर गए, वहां शिक्षक ने कई बार लड़के के साथ यौन संबंध बनाया. वहीं महिला अब 5 महीने की गर्भवती बताई जा रही है.