तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने के लिए दंडवत करते हुए छठ घाट पहुंचे राजद के यह नेता, बनवाई मूर्ति

तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने के लिए दंडवत करते हुए छठ घाट पहुंचे राजद के यह नेता, बनवाई मूर्ति

HAJIPUR : लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए व्रतियों का घाटों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इनमें से कुछ व्रती छठी मइया से अपने परिवार की खुशियां मांग रहे हैं. वहीं छठ में राजनीति की इंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि कि तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनने के लिए छठी मैया का पूजन करने के लिए दंडवत करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता केदार प्रसाद यादव तेजस्वी घाट पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे।

 मालूम हो कि भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम गांव का जो घाट है उसे घाट का नामकरण केदार यादव ने तेजस्वी घाट रखा है और गरीबों के आवाज देने वाले माननीय लालू प्रसाद यादव एवं बेरोजगारों को रोजगार देने वाले माननीय तेजस्वी प्रसाद का प्रतिमा लगाकर छठ मैया का पूजा किया जा रहा है।

 जल्द से जल्द तेजस्वी बाबू बिहार का मुख्यमंत्री बने और बिहार का नाम रोशन करें  दंडवत करटे हुए तेजस्वी घाट पर पहुंचे और पूजा करते हुए केदार यादव ने कहा कि छठी मैया के शरण में आए हैं तेजस्वी बाबू बिहार के मुख्यमंत्री बने।

Editor's Picks