बिहार के इन छह शिक्षकों का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के नाम की हुई अनुशंसा, अंतिम नाम पर जूरी करेगी फैसला
PATNA : आगामी 5 सितंबर को टीचर्स डे पर आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए बिहार सरकार की तरफ से छह शिक्षकों के नाम की अनुशंसा की गई है। इन छह नामों में चार शिक्षक और 2 शिक्षिकाएं शामिल हैं। जिनमें से किसी को भी यह पुरस्कार मिल सकता है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्तर की जूरी टीम के द्वारा पुरस्कार के लिए अंतिम सूची पर फैसला लेगी।
शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए बिहार सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए जिन 6 शिक्षकों का चयन किया है। उनमें प्रमुख रूप से सारण के एकमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक डॉ. शशि भूषण शाही हैं। इन्हें 2021 में राजकीय शिक्षक पुरस्कार भी मिल चुका है। डॉ. शशि भूषण शाही इनोवेशन और तकनीकी शिक्षण कार्य के अलावा पढ़ाने की अपनी विशेष कार्यशैली के लिए भी जाने जाते हैं।
इसके अलावा राज्य स्तरीय चयन समिति ने कैमूर के कुदरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिकेंद्र कुमार सुमन, डुमरिया स्टेट स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की सहायक शिक्षिका मेरी एडलीन, सिरदला के उच्च माध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक राजेश कुमार, बेगूसराय के मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार और मधुबनी के शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षिका डॉ. मीनाक्षी कुमारी के नाम का चयन हुआ है।
पुरस्कार में मिलते हैं 80 हजार रुपए
केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को 80 हजार की राशि मिलती है. इनमें से 50 हजार रुपये केंद्र और 30 हजार रुपये राज्य सरकार देती है।
बता दें कि शिक्षक दिवस पर हर साल बेहतरीन शिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. बिहार से इस पुरस्कार के लिए छह शिक्षकों का कोटा है