दक्षिण भारत में हारकर भी ऐसे जीत गई भाजपा, तमिलनाडु में वोट प्रतिशत 300 फीसदी बढ़ा, आंध्र प्रदेश में 10 गुना ज्यादा वोट, केरल में खुला खाता

नई दिल्ली: लोकसभा 2024 चुनाव के परिणाम कई मामले में चौकाने वाले  हैं। भाजपा 240 सीट के साथ देश की सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। भाजपा ने दक्षिण में अपने पैर पसारे हैं, उसका दक्षिण भारत के कई राज्यों में वोट प्रतिशत बढ़ा है और केरल जैसे राज्य में खाता तो खोला भी खुल गया है।

जनादेश में दक्षिण के सबसे बड़े राज्य तमिलनाडु में भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनावों में 10 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए हैं।. भाजपा को  2024 लोकसभा चुनावों में 11.24 प्रतिशत वोट मिले हैं. इससे पहले साल 2019 चुनावों में भाजपा को 3.62 फीसदी वोट मिले थे. तमिलनाडु में भाजपा तीसरे सबसे अधिक वोट हासिल करने वाली पार्टी बनी है. बीजेपी को  सत्ताधारी डीएमके और विपक्षी एआईडीएमके के बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक वोट मिले हैं. कांग्रेस वोट प्रतिशत के मामले में तमिलनाडु में भाजपा से है. वोट प्रतिशत में अप्रत्याशित वृद्धि का कारण प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई की मेहनत को माना जा रहा है.  

कांग्रेस से भाजपा को मिले ज्यादा मत

तमिलनाडु में एडीएमके को 20.46 फीसदी वोट मिले हैं. भारतीय जनता पार्टी को 11.24 फीसदी, बीएसपी को 0.31 फीसदी, सीपीआई को 2.15 फीसदी, सीपीआई एम 2.52 फीसदी, डीएमडीके को 2.59 फीसदी, डीएमके को 26.93 फीसदी, कांग्रेस को 10.67 फीसदी, आईयूएमएल को 1.17 फीसदी, नोटा को 1.06 फीसदी और अन्य को 20.89 फीसदी वोट मिले हैं.

तमिलनाडु में भाजपा बन सकती है लोगों की विकल्प

तमिलनाडु में भाजपा की उपलब्धि  विधानसभा चुनावों में बड़ी बढ़त दे सकती है. हालाँकि, 11 प्रतिशत से अधिक वोट पाने के बाद भी भाजपा तमिलनाडु में सीटें नहीं जीत सकी लेकिन वह 11 सीटों पर राज्य में दूसरे स्थान पर रही है.  राजनीतिक पंडितों के अनुसार तमिलनाडु की जनता डीएमके-एआईडीएमके से इतर अन्य विकल्प की तलाश में है. 

केरल में खुला खाता

दक्षिण भारत में केरल अभी तक ऐसा राज्य रहा है जहाँ भाजपा को कभी भी सफलता नहीं मिली थी. 2024 लोकसभा चुनाव में केरल में भाजपा ने एक सीट पर परचम लहराया है. इसी के साथ वामपंथी राजनीति के आखिरी गढ़ में भाजपा ने सेंधमारी कर दी है.केरल में  भाजपा का वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को 16.68 फीसदी वोट मिले हैं.

तेलंगाना में वोट प्रतिशत हुआ दोगुना

तेलंगाना में भाजपा को 17 में से 8 सीटें मिली हैं. साल 2019 में यहाँ भाजपा ने 4 सीट जीती थी.2024 में भाजपा को 35.08 फीसदी मत मिला है.

आंध्र प्रदेश में वोट प्रतिशत में वृद्धि

आंध्र प्रदेश में भाजपा के वोट प्रतिशत में 2019 के मुकाबले 10 गुने से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है. 

कर्नाटक में  वोट प्रतिशत रहा बरकरार

कर्नाटक में 2024 के चुनाव भाजपा को 46.06 फीसदी मत मिले  हैं, उसके सहयोगीजेडीएस को 5.6 फीसदी वोट मिले हैं. इस तरह एनडीए को 51.6 फीसदी मत मिले हैं.  कर्नाटक में भाजपा और जेडीएस ने 28 में से 19 सीट जीती हैं.

बहरहाल 2024 लोकसभा चुनाव में बाजपा को तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत में जबरदस्त सफलता मिली है. तमिलनाडु में भाजपा ने अपना वोट प्रतिशत तीन गुना कर लिया है तो आंध्र प्रदेश में उसके वोट फीसदी  में 10 गुने की बढ़ोतरी हुई है.