Bihar News: जेपी गंगा पथ पर सौंदर्यीकरण कार्य में भारी लापरवाही, नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट का बुरा हाल

Bihar News: जेपी गंगा पथ पर सौंदर्यीकरण कार्य में भारी लापरवाही देखने को मिली है। जेपी गंगा पथ पर लगाए गए पौधे विकसित होने से पहले ही सूखने लगे हैं।

जेपी गंगा पथ
सौंदर्यीकरण कार्य में लापरवाही- फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना को सुंदर बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके जमीनी तौर पर काम होता नहीं दिख रहा है। इसका एक नजारा जेपी गंगा पथ पर देखने को मिला। जहां 3 किमी में लगाए गए 150 प्लांट बेड विकसित होने से पहले ही सूख गए। दरअसल, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जेपी गंगा पथ पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की दिशा में काम जारी है। दीघा गोलंबर से एलसीटी घाट तक गंगा पथ के सौंदर्यीकरण की योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

विकसित होने से पहले सूखे पौधे 

इस दौरान करीब तीन किलोमीटर लंबे क्षेत्र में 150 प्लांट बेड तैयार किए जा रहे हैं, जहां विभिन्न पौधों को लगाया जाना है। हालांकि, कार्य शुरू होने से पहले ही लापरवाही के संकेत मिलने लगे हैं। प्लांट बेड में लगाए गए कई पौधे पर्याप्त सिंचाई के अभाव में सूख गए हैं। तेज गर्मी में पानी की व्यवस्था न होने के कारण पॉम ट्री जैसे बड़े पौधे भी मुरझा चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर देखभाल न होने से लाखों की हरियाली योजना पर पानी फिर सकता है।

पार्किंग की सुविधा और वॉचिंग ट्रैक का निर्माण

गंगा पथ पर आने-जाने वालों की सुविधा के लिए दो स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। एक पार्किंग दीघा गोलंबर के पास, जबकि दूसरा एलसीटी घाट के निकट स्थापित किया जाएगा। वहीं, एलसीटी घाट से कुर्जी पुल तक 500-500 मीटर के दो वॉचिंग ट्रैक का निर्माण भी किया जा रहा है। इस मार्ग को 'नो वेंडिंग जोन' घोषित किया गया है, जिससे पैदल चलने वालों को सुगमता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Nsmch
NIHER