पटना के मोकामा में फिर दिखा बाघ जैसा जानवर, लोगों में दहशत, पहुँची वन विभाग की टीम

पटना के मोकामा में फिर दिखा बाघ जैसा जानवर, लोगों में दहशत, पहुँची वन विभाग की टीम

PATNA : बड़ी खबर राजधानी के मोकामा प्रखंड से सामने आई है जहां दरियापुर पंचायत में आज फिर बाघ जैसा कोई जानवर देखने को मिला है जिससे लोगों में दहशत मच गई है।  जानवर अचानक आवसीय क्षेत्र में घूस आया है। वहीं पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी है जिसके बाद वन विभाग की टीम आकर उसकी तलाश में जुटी हुई है।

लोगों ने बताया कि जो जानवर नजर आ रहा है वह बाघ ही है। हालांकि वन विभाग के कर्मियों ने वाइल्ड कैट होने की पुष्टि की है, लेकिन वन विभाग के द्वारा जब तक उसे पकड़ ना लिया जाए कहना मुश्किल है कि वो कौन सा जानवर है। गुरुवार को शाम और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। सुबह फिर से उसकी तलाश शुरू की जाएगी। 

कुछ सप्ताह पूर्व भी ऐसा ही जानवर शेरपुर गांव में दिखा था। मरांची थाना क्षेत्र दिखे जनवार को बाद में वन विभाग ने जंगली बिल्ली माना था। इस बीच फिर से उसी किस्म का जानवर दिखने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

Editor's Picks