दर्दनाक दुर्घटना : श्रद्धालुओं से भरी कार हुई हादसे का शिकार, चार लोगों की मौत, छह घायल, बागेश्वर धाम से लौट हुए हादसा
DESK. श्रद्धालुओं से भरी एक कार के भीषण सड़क हादसे का शिकार होने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह घायल हो गये. मध्य प्रदेश के विदिशा में हुए इस हादसे में मरने वाले श्रद्धालु राजस्थान के बताए जा रहे हैं. सभी राजस्थान के झालरवाड़ा के रहने वाले हैं. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी घायलों का लटेरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हादसा लटेरी पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब श्रद्धालुओं की कार सिरोंज की तरफ से आ रही थी। अचानक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह पिचक गई। इस भीषण टक्कर के बाद शव और घायलों को निकालने में पुलिस को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ा। कार में सवार लोग जो अपने परिवार के साथ श्रद्धा और आस्था के साथ यात्रा कर रहे थे, उनके जीवन की यह अंतिम यात्रा बन गई।
थाना अधिकारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि गाड़ी में सवार सभी लोग वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। वापस आते वक्त सभी बागेश्वर धाम में दर्शन करने के लिए रुके। गाड़ी में साथ महिला समेत कुल 10 लोग बैठे हुए थे। इस घटना में दो पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि पांच महिला सहित कुल 6 लोग घायल है। फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सीएम मोहन यादव ने जताया शोक
डॉ. मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'विदिशा के लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर ने झकझोर दिया है। गंभीर घायलों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।' मध्यप्रदेश सरकार ने इस संकट की घड़ी में मृतकों के परिवारों के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया है। राज्य शासन द्वारा पात्रता के अनुसार परिजनों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।