CHHAPRA NEWS : नदी में डूबने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

CHHAPRA : जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर बिनटोली के समीप कठही नदी में डूबने से एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक मौजमपुर बिन टोली निवासी निर्मल महतो का 36 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र महतो बताया जाता है। 

मिली जानकारी के अनुसार शैलेंद्र महतो बुधवार के सुबह शौच करने नदी किनारे गया हुआ था। जहां पांव फिसलने से नदी के गहरे पानी में चला गया। नदी में डूबते देख दूर खड़ी महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया। महिलाओं के शोर को सुन आसपास के लोग दौड़कर नदी किनारे पहुंचे और शैलेंद्र को खोजने के लिए नदी में कूद पड़े। 

घंटों मशक्कत के बाद नदी से शैलेंद्र का शव बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।  वहीं घटना की सूचना मिलते ही अवतार नगर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। 

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट