बेटे की शराब पीने की आदत से परेशान पिता ने उठाया बड़ा कदम, लाडले को कराया गिरफ्तार
BETIYAAH : खबर बेतिया से है, जहां मझौलिया मे धृतराष्ट्र के पुत्र मोह ने महाभारत कराकर अपने को कलंकित कर लिया था, लेकिन इस कलियुग में एक बाप ने अपने पियक्कड़ पुत्र के आदतों और कारनामों से तंग आकर अजीज होकर पुलिस के हवाले कर एक प्रशंसनीय और अनुकरणीय कार्य को अंजाम दिया है।
उक्त मामला डुमरी पंचायत के रघुनाथपुर गांव वार्ड नंबर 6 की है। जहां बाप अब्दुल सलाम ने अपने पियक्कड़ पुत्र मोहम्मद शरीफ को पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पिता के आवेदन पर पियक्कड़ पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया।
इस बाबत बिहार मध्य निषेध अधिनियम की धारा 37 के तहत कांड संख्या 403 ऑब्लिक 24 दर्ज किया गया है। बताते चले की मोहम्मद शरीफ इसके पूर्व में तीन बार जेल जा चुका है लेकिन अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट