कैमूर में भीषण गर्मी में विद्युत् कटौती से परेशान ग्रामीणों ने बिजली विभाग का किया घेराव, मांग पूरी नहीं होने पर आन्दोलन की दी चेतावनी

कैमूर में भीषण गर्मी में विद्युत् कटौती से परेशान ग्रामीणों ने बिजली विभाग का किया घेराव, मांग पूरी नहीं होने पर आन्दोलन की दी चेतावनी

KAIMUR : जिले में भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशान बरेज गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने मोहनिया बिजली विभाग का घेराव किया। जहां ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है। ग्रामीणों का आरोप है की पुसौली में बिजली प्लांट होते हुए भी इस भीषण गर्मी में 10 दिनों से बिजली की कटौती हो रही है। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। 

बता दें कि आज मोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज़ गांव के दर्जनों की संख्या में पहुंचकर मोहनिया बिजली विभाग का घेराव किया है। जहां ग्रामीणों ने बताया कि हमारा गांव पुसौली पावर ग्रिड के क्षेत्र में पड़ता है। इसके बावजूद भी हम लोगों को सही से बिजली नहीं मिल पा रहा है। ऐसे भीषण गर्मी में लोग बैचैन हो कर जीने को मजबूर है। 

ग्रामीणों ने कहा की ऐसे भीषण गर्मी से राहत के लिए एक बिजली ही सहारा है। सही तरीके से बिजली नहीं मिलने लोग काफी परेशान हैं। यही नहीं लाइट नहीं होने के कारण कोई भी कार्य नहीं हो रहा है और नहीं बच्चें सही से पढ़ाई कर पा रहे हैं। खेती का पटवन भी नहीं हो पा रहा है। अगर 24 घंटा बिजली नहीं मिला तो हम लोग धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे। 

वहीं मोहनिया बिजली विभाग के जेई ने बताया की कुछ लोग बिजली की समस्या को लेकर कार्यालय पर आए थे। जहां बरेज गांव में दस दिनों से सही से बिजली नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर वरीय अधिकारी को सूचना दिया जायेगा और उसके बाद जैसा निर्देश आता है। उसपर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट

Editor's Picks