मुजफ्फरपुर में ट्रक और बाइक की भिड़ंत, दो लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी, एक की हालात नाजुक

मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा जिससे आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क हादसा देखने को मिलता है. वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मुसहरी के समीप का है. जहां आज अहले सुबह कंटेनर ट्रक और दो बाइक की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. जिसमे बाइक सवार दो लोग बुरी तरह ज़ख्मी है ,जिसमे एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

सूचना पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस ने घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सकरा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां से घायल के नाजुक स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में रेफर किया गया है.

 मामले में सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि आज अहले सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव के समीप NH 28 पर कंटेनर ट्रक और दो बाइक की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई है जिसमे दो लोग ज़ख्मी है जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना में घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती कराया है . वही टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को भी पकड़ लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

रिर्पोट- मणि भूषण शर्मा