BIG BREAKING : कटिहार में ट्रक ड्राईवर ने राज्य खाद्य निगम के एजीएम को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
KATIHAR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती है। तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार होजा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज एक ट्रक ड्राइवर ने राज्य खाद्य निगम के अधिकारी को गोली मार दी। जिससे अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ड्राईवर ने राज्य खाद्य निगम के एजीएम ज्योति शंकर को गोली मारी है। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया।
घटना नगर थाना क्षेत्र के तिनगाछिया राज्य खाद्य निगम के गोदाम के सामने की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में पूर्णिया के निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया है। वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट
Editor's Picks