आर्केष्ट्रा में काम करने का झांसा देकर दूसरे राज्य की लड़कियों को बुलाकर उनसे कराता देह व्यापार का धंधा, दो गिरफ्तार
HAJIPUR : सराय थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा संचालन की आड़ में देह व्यापार करने एवं सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद जसीम के पुत्र मोहम्मद मुशरफ़ एवं लालगंज थाना के सिरसा बिरन निवासी महेश पटेल के पुत्र मनीष कुमार बताया गया है। एसपी हर किशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बीते 5 अगस्त को सराय थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सराय थानांतर्गत न्यू पूजा ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के संचालक मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद मुसरफ एवं मनीष कुमार द्वारा पीएनसी बैंक के पीछे एक मकान में नाबालिग लड़कियों को रख कर अवैध कार्य करवाया जाता है तथा देह व्यापार भी कराया जाता है। साथ ही संचालक का पिस्तौल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल फोटो भी प्राप्त हुआ। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, वैशाली के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भगवानपुर को दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष सराय एवं अन्य महिला पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल को शमिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा जब छापेमारी की गई तो उक्त घर से एक नाबालिग लड़की, एक व्यस्क लड़की एवं दो व्यक्ति मौजुद थे। उक्त दोनों व्यक्ति द्वारा अपना नाम मोहम्मद असरफ एवं मनीष कुमार बताया गया। पूछ-ताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि इनके द्वारा दूसरे राज्यों से लड़कियो को लाकर जबरन हथियार का भय दिखाकर अवैध कार्य एवं ऑर्केस्ट्रा का संचालन किया जाता था। हथियार के संग सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के संबंध में पूछे जाने पर ऑर्केस्ट्रा संचालक द्वारा बताया गया कि मोहम्मद अख्तर, अपने साथी के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर समाज के लोगों को भयभीत करने, डर एवं दहशत पैदा करने के उद्येश्य से उक्त फोटो को अपलोड करता था।
REPORT - RISHAV KUMAR