'नीतीश' के दो दिन और दो रूप ! कल तू-तड़ाक पर उतरे थे CM, आज 'माफी मांगो-इस्तीफा दो' के नारे लगा रहे BJP विधायक की ठोकी पीठ

PATNA: बिहार विस के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं. जहरीली शराब से हो रही मौत पर मुख्यमंत्री कटघरे में हैं. दो दिनों से बीजेपी ने विधानसभा में भारी हंगामा मचा रखा है। सदन में भाजपा के आक्रमण से परेशान सीएम नीतीश ने बुधवार को आपा खोते हुए विपक्षी विधायकों व नेता प्रतिपक्ष के साथ तू-तड़ाक पर उतर आये थे। गुरूवार को भी सदन के बाहर और भीतर नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा विधायकों की नारेबाजी जारी रही. हालांकि इन दो दिनों में मुख्यमंत्री के दो रूप देखने को मिला. पहले दिन इस्तीफा मांगने और माफी मांगने के सवाल पर मुख्यमंत्री तू-तड़ाक पर उतर आये थे. अगले दिन यानि गुरूवार को नीतीश कुमार माफी मांगो की नारेबाजी कर रहे विधायकों की पीठ थपथपाते नजर आए। 

माफी मांगने पर पीठ थपथपाते दिखे नीतीश 

बिहार विधानसभा की कार्यवाही के तीसरे दिन आज नीतीश कुमार बदल-बदले से नजर आए। कल जो नीतीश कुमार भाजपा विधायको के खिलाफ आग उगल रहे थे, तू-तड़ाक कर रहे थे, वही नीतीश कुमार आज भाजपा विधायक की पीठ पर हाथ रखकर सहलाते नजर आये. दरअसल, कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायक विस पोर्टिको में नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. भाजपा के विधायक नीतीश कुमार इस्तीफा दो और माफी मांगो के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंच गये. वे गाड़ी से उतरकर सीढ़ी चढ़ने लगे। इस दौरान भाजपा विधायक जोर-जोर से नीतीश कुमार माफी मांगो, नीतीश कुमार इस्तीफा दो के नारे लगाने लगे। तब नीतीश कुमार ने नारेबाजी कर रहे विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के पास रूक गये और कंधे पर हाथ रखकर ठोकने लगे। इस दौरान नीतीश कुमार समेत अन्य विधायक भी हंसने लगे।

बुधवार को बीजेपी विधायकों को धमकाते दिखे थे नीतीश 

बता दें, बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सीएम नीतीश और विपक्ष के बीच तीखी झडप हो गई थी। जहरीली शराब से मौत पर परिजनों को मुआवजा की मांग पर नीतीश कुमार भड़क गये थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी विधायकों को तुम कहकर संबोधित करते दिखे ते। साथ ही काफी जोर-जोर से बोल रहे थे। जब नेता प्रतिपक्ष ने हस्तक्षेप किया और सीएम नीतीश से माफी मांगने की मांग करने लगे तो नीतीश कुमार उनके साथ भी तू-तड़ाक पर उतर गये। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी झड़प हो गई थी.