भगवान शिव को जल चढ़ाने जा रहे दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

भगवान शिव को जल चढ़ाने जा रहे दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

KATIHAR: सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कई लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं। ताजा मामला कटिहार का है। जहां सड़क दुर्घटना में दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनों बाइक से भगवान शिव को जल चढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान वे सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

दरअसल, पूरा मामला निहारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज के पास का है। बताया जा रहा है कि उदमारेखा के रहने वाले कृष्ण और सूरज गंगाजल लेने के लिए मोटरसाइकिल से मनिहारी गंगा घाट जा रहे थे। इसी दौरान बिपरीत दिशा से आ रहे एक मोटर साईकल में सवार दो कांवरियों से आमने-सामने टक्कर हो गई।

इस घटना में चारों गंभीर रुप से घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को कटिहार सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान कृष्णा और सूरज का मौत हो गया। जबकि अन्य दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए हाईअर सेंटर रेफेर किया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Editor's Picks