खेत देखने जा रहे 2 किसानों की करंट लगने से मौत , परिवार में मचा कोहराम
NALANDA : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई है । घटना चंडी और करायपरसुराय थाना क्षेत्र इलाके में घटी है। हादसे के बाद दोनों किसानों के परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार चंडी थाना क्षेत्र के तीनी लोदीपुर गांव निवासी अमीरक प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार शनिवार को खेत देखने जा रहे थे । इसी दौरान पूर्व से झूलते हुए तार की चपेट में आ गए हैं । करंट लगने के बाद वे जमीन पर गिर गए । आसपास के लोग शोर सुनकर उनके पास आए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया ।
खेत में पटवन के लिए गए थे
इसी तरह करायपरसुराय थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में खेत में मोटर चलाने गए किसान सुरेंद्र महतो के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की मौत हो गई । परिजन बार-बार मना कर रहे थे बावजूद वे मोटर चालू करने खेत चले गए ।
संबंधित थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है ।