बेतिया में नाव डूबने से 2 बच्चियों की हुई मौत, तीन की ग्रामीणों ने बचाई जान
BETTIAH : बेतिया में नाव डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है। वही 3 बच्चियों को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया है। घटना बुधवार की शाम 6 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की नाव पर पांच बच्ची सवार होकर घास काटने के लिए नदी के उस पर जा रहे थे। तभी अचानक नाव पलट गई। जिससे 2 बच्ची की मौके पर मौत हो गई एवं 3 को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया।
मामला बैरिया थाना अंतर्गत बलुवा रमपुरवा वार्ड नंबर 17 की बताई जा रही है। मृतक की पहचान खुशबू कुमारी उम्र 13 वर्ष पिता छोटेलाल मुखिया एवं लालचुनी कुमारी उम्र 14 पिता शंभू चौधरी के रूप में हुई है। आपको बता दे कि सभी बच्चे सरेया मन स्थित कुण्डा घाट पर नाव से नदी के उस पार घास काटने जा रही थे।
तभी अचानक नाव पलटने से सभी बच्चे नदी में डूब गए। बच्चियों के द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा 3 बच्ची को बचा लिया। वहीं 2 की मौत हो गई। वहीं बैरिया थाना ने डूबी दोनों बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम हेतु बेेतिया जीएमसीएच अस्पताल लाया।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट