वैशाली में संदिग्ध परिस्थिति में दो लोगों की हुई मौत, परिजनों ने शराब पिलाकर हत्या करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

वैशाली में संदिग्ध परिस्थिति में दो लोगों की हुई मौत, परिजनों ने शराब पिलाकर हत्या करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

VAISHALI : जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर में श्राद्ध कार्यक्रम के भोज में शराब पीने से दो युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक की गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान खड़कपुर गांव निवासी 42 वर्षीय मोहन महतो और दूसरे युवक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव निवासी  31 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है। जबकि नीतीश कुमार के भाई विक्रम की गंभीर स्थिति में पटना में इलाज चल रहा है। 

मृतक मोहन महतो की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि उसके पति खोरमपुर गांव निवासी सोनू सिंह के यहां ड्राइवर का काम करते थे। उनकी सैलरी बाकी थी. वह सैलरी के बदले शराब पिलाकर कुछ पैसा दे देते थे। पत्नी का आरोप है कि जब वह घर पर नहीं थी तो सोनू सिंह मोहन को घर से बुलाकर शराब पिलाने ले गए‌। पत्नी पूनम देवी ने बताया कि मेरे पति ने उनसे कहा था कि मेरे कमर में दर्द है हम शराब नहीं पियेंगे। इसके बाद सोनू सिंह ने उनसे कहा कि शराब पीने से कमर का दर्द ठीक हो जाएगा। जब वह शराब के नशे में धुत होकर घर लौटे तो बेहोश हो गए। उनके मुंह से झाग निकल रहा था और दिखाई भी देना बंद हो गया था। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

अस्पताल में होश आने पर वह कह रहे थे कि सोनू सिंह ने ही शराब पिलाई है। उसे मत छोड़ना। पत्नी के मुताबिक नीतीश और विक्रम भी सोनू के साथ शराब पार्टी में मौजूद थे। सोनू रिश्ते में दोनों का ममेरा भाई लगता है‌। नीतीश और विक्रम अपने फुआ के घर खरकपुर गांव में पिछले 1 महीने से रुका हुआ था। शराब पीने के बाद नीतीश और विक्रम की भी तबीयत बिगड़ी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान नीतीश की भी मौत हो गई। विक्रम की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। 

मृतक की पत्नी ने आगे बताया कि जब पति के इलाज के लिए सोनू सिंह से पैसा मांगे तो उन्होंने इनकार कर दिया। पुरे मामले में पुलिस का पक्ष भी जारी कर दिया है। चॉदपुर थाना को ग्राम खड़गपुर निवासी महिला पुनम देवी के द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ कि उसके पति मोहन पटेल, जो प्रकाश सिंह का चारपहिया वाहन चलाते है। उन्हें प्रकाश सिंह एवं उनके भाई सोनू सिंह के द्वारा बुलाकर घर से ले जाया गया एवं कुछ जहरीला पदार्थ खिला दिया गया। जिसके बाद मोहन पटेल की तबीयत बिगड़ गई, जिनकी ईलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। साथ ही प्रकाश सिंह के रिश्तेदार नितेश कुमार की भी संदेहास्पद मृत्यु PMCH पटना में हुई है। पोस्टमार्टम में मृत्यु का स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है। भिसरा जाँच के उपरांत स्पष्ट कारण का पता चलेगा। स्थानीय थाना द्वारा घटना के सभी पहलुओं की जॉच की जा रही है, तथा कांड दर्ज कर घटना में शामिल अपराधकर्मियों प्रकाश सिंह एवं सोनू सिंह की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks