परिजनों संग पिंडदान कराने गई दो सगी बहनों की तालाब में डूबकर हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम

परिजनों संग पिंडदान कराने गई दो सगी बहनों की तालाब में डूबकर हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम

PURNIA : पूर्णिया के बड़हरा थाना के सुखसेना गांव में पिंडदान करने गए दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाबत मृतका के परिजन ने कहा कि तनुजा और वंदना दोनों बहन तालाब में नहा रही थी । वे लोग तालाब के बाहर पिंडदान कर रहे थे । तभी नहाने के दौरान दोनों बहन डूब गई। कुछ देर बाद पता चला कि दोनों बहने डूब गई है । जब वह खोजने के लिए तालाब में घुसे तो दोनों बहन को बाहर निकला गया। दोनो को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया।  घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।

परिजनों ने बताया कि हमलोग पोखरे से थोड़ा दूर हटकर ऊंचाई पर पूजा कर रहे थे। इस दौरान दोनों बहनों के साथ कुछ लोग तालाब में नहाने के लिए चले गए। थोड़ी देर बाद दोनों को खोजा गया तो किसी ने बताया कि वह शायद डूब गई हैं। जब उनकी खोजबीन की गई तो पांच मिनट बाद ही वंदना मिल गई। उसकी हल्की हल्की सांसे चल रही थी। जबकि दस मिनट जब तनुजा को खोजा गया तो उसकी मौत हो चुकी था। जल्दबाजी में हमलोग वंदना को लेकर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

REPORT - ANKIT KUMAR JHA

Editor's Picks