टेलीग्राम के सीईओ की गिरफ्तारी से गुस्से में यूएई, फ्रांस के साथ रद्द कर दी 80 राफेल फाइटर जेट की डील, खत्म हो सकती है सभी मिलिट्री ऑपरेशन

टेलीग्राम के सीईओ की गिरफ्तारी से गुस्से में यूएई, फ्रांस के साथ रद्द कर दी 80 राफेल फाइटर जेट की डील, खत्म हो सकती है सभी मिलिट्री ऑपरेशन

DESK : तीन दिन पहले सोशल मीडिया एप्प टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को पेरिस में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, इस गिरफ्तारी का बड़ा परिणाम फ्रांस को उठाना पड़ा है। पावेल डुरोव की गिरफ्तारी ने यूएई को इतना नाराज कर दिया है कि अब यूएई ने फ्रांस के साथ 80 राफेल फाइटर जेट खरीदने की अपनी डील को सस्पेंड कर दिया है। 

तीन साल पहले हुई थी डील

UAE ने 2021 में फ्रांस की एरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट के साथ 80 फाइटर जेट खरीदने का सौदा किया था। इनकी डिलीवरी 2027 तक होनी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अब UAE डुरोव की गिरफ्तारी की वजह से फ्रांस के साथ हर तरह के मिलिट्री और तकनीकी को-ऑपरेशन खत्म करने पर विचार कर रहा है।

दुबई में है टेलीग्राम का हेडक्वार्टर

दरअसल, टेलीग्राम के CEO डुरोव का जन्म रूस में हुआ था। सोशल मीडिया कंपनी टेलीग्राम की स्थापना के बाद डुरोव कई देशों में रहे। उन्होंने 2017 में दुबई में टेलीग्राम का हेडक्वार्टर बनाया। इस दौरान उन्हें UAE की नागरिकता मिल गई। इसके 4 साल बाद 2021 में पावेल डुरोव ने फ्रांसीसी नागरिकता भी हासिल कर ली।

फ्रांस-रूस के रिश्ते निचले स्तर पर

वहीं रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 27 अगस्त को कहा था, 'डुरोव की गिरफ्तारी के बाद रूस और फ्रांस के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। फ्रांस ने टेलीग्राम के CEO पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं, जिन्हें साबित करने के लिए उतने ही गंभीर सबूतों की भी जरूरत होगी।

डुरोव को कॉन्सुलर मदद मुहैया कराएगा UAE

UAE के विदेश मंत्रालय ने डुरोव को कॉन्सुलर सहायता दिलाने के लिए भी फ्रांस के अधिकारियों से संपर्क किया है। मंगलवार को कहा था, 'हम डुरोव के मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। हमारे नागरिकों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा UAE के लिए सबसे जरूरी है।'


Editor's Picks