Lalu Yadav : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत ! दिल्ली में होगा उपचार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की वर्ष 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट और वर्ष 2024 के सितंबर महीने में मुंबई में एंजियोप्लास्टी हुई थी. अब एक बार फिर से लालू यादव की तबीयत खराब होने की खबर आई है. उनका उपचार दिल्ली में होगा.

Lalu Yadav
Lalu Yadav- फोटो : news4nation

Lalu Yadav :  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा. वे  बुधवार दोपहर पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. एक वीडियो में लालू यादव के हाथ पर एक पट्टी भी बंधी दिखी. राजद प्रमुख पिछले कुछ वर्षों से कई प्रकार की बीमारियों से घिरे रहे हैं. उनका नियमित चेकअप भी दिल्ली में ही होता रहा है. 


सूत्रों के अनुसार लालू यादव का ब्लड शुगर बढ़ने के कारण उनकी परेशानी बढ़ी है. पहले उनका उपचार पटना में ही डॉक्टरों ने शुरू किया. हालाँकि पिछले दो दिनों से रेगुलर चेकअप के बाद भी उनके ब्लड शुगर में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. इसी कारण अब उनके आगे के उपचार के लिए दिल्ली ले जाने की खबर है. सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह से उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई है जिसके बाद डॉक्टरों के सुझाव पर उन्हें दिल्ली में उपचार कराने की योजना बनाई गई है. 

NIHER


किडनी ट्रांसप्लांट हुआ

गौरतलब है कि लालू यादव का  सिंगापुर में 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. वहीं वर्ष 2024 के सितंबर महीने में लालू प्रसाद यादव की मुंबई में एंजियोप्लास्टी हुई थी.इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. इसके अतिरिक्त भी वे नियमित रूप से डॉक्टरों के परामर्श में रहते हैं. 

Nsmch


वक्फ संशोधन का किया विरोध 

पिछले महीने ही लालू यादव ने  वक्फ संशोधन का विरोध किया था. वे 26 मार्च को  लालू यादव गर्दनीबाग में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन में शामिल हुए थे. वे तेजस्वी के साथ प्रदर्शन में पहुंचे थे. उन्होंने वक्फ संशोधन का विरोध किया था. हालाँकि उसके बाद से लालू यादव की कोई भी सार्वजनिक सक्रियता नहीं देखी गई. 

रंजन की रिपोर्ट