पेड़ से लटका मिला मामा भांजी का शव : नवंबर में होनेवाली थी युवक की शादी, पुलिस ने जतायी प्रेम प्रसंग की संभावना

पेड़ से लटका मिला मामा भांजी का शव : नवंबर में होनेवाली थी युवक की शादी, पुलिस ने जतायी प्रेम प्रसंग की संभावना

DESK : सहारनपुर जिले  नानौता थाना क्षेत्र में 22 साल के युवक और 17 साल की युवती का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। बताया गया कि दोनों रिश्ते में मामा-भांजी लगते थे। किशोरी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या बता रही है।

आत्महत्या की यह घटना थाना क्षेत्र के खुडाना गांव की है। जहां के श्मशान घाट पर आज सुबह कुछ ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि श्मशान घाट परिसर में नीम के पेड़ पर रस्सी के फंदे से युवक और किशोरी के शव लटके हुए हैं। युवक की पहचान खुडाना गांव निवासी सचिन सैनी (22) पुत्र लक्ष्मी चंद के रूप में हुई। 17 साल की किशोरी बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव दल्हेडी निवासी है।

 युवक ट्रैक्टर से जुताई का काम करता था। शवों के पास ही सचिन की बाइक खड़ी थी। सचिन की जेब से पुलिस को तीन मोबाइल, दो इयर फोन लीड तथा कुछ रुपये मिले। सचिन दूर के रिश्ते में किशोरी का मामा लगता था। परिजनों ने बताया कि सचिन का उसके घर आना-जाना था। 

माना जा रहा है कि इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। परिजनों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी। कुछ दिन पहले सचिन का रिश्ता देवबंद क्षेत्र में हुआ था। उसकी नवंबर माह में शादी होनी थी। सचिन और किशोरी शाम से लापता थे। किशोरी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि देर रात तक तहरीर नहीं दी गई थी।

 एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। जानकारी करने पर पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। यदि कुछ संदिग्ध आता है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Editor's Picks