अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारा जोरदार धक्का, महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र के भागी पट्टी गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को जोरदार धक्का मार दिया। वहीं इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपागंज सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतका की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के सहजनवा कला गांव निवासी भिखारी शाह की 45 वर्षीय पत्नी ज्ञानती देवी के रूप में की गई.
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सहजनवा कला गांव निवासी मृतक का ज्ञानती देवी अपने नाती टुन्नू गुप्ता के साथ बाइक पर सवार होकर यूपी के तमकुही थाना क्षेत्र के समहूर गांव खेत में धान के बचड़ा की बुआई करने गई हुई थी. वापस वह पुनः बाइक पर सवार होकर अपने घर सहजनवा कला आ रही रही थी. इसी बीच वह जैसे ही कटेया थाना क्षेत्र के भागी पट्टी के पास पहुंचीं ही थी की तभी उसे बाइक में एक ईट लादे ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार धक्का मार दी.
जिससे बाइक पर सवार महिला नीचे गिर गई और ट्रैक्टर के पहिले के नीचे आ जाने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही मृतक के परिजनों में कोहराम मची है.
रिपोर्ट- मनन अहमद