अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर

वैशाली- हाजीपुर लालगंज मुख मार्ग नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मैं तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया . 

प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.  घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज निवास स्वर्गीय रामविलास महतो 47 वर्षीय पुत्र  बैद्यनाथ महतो के रूप में हुई है. ट्रक बाइक सवार व्यक्ति को कुचल नेके बाद  मौके से फरार होने में सफल रहा है.

 जानकारी के अनुसार बाइक सवार व्यक्ति अपने घर से हाजीपुर किसी काम से आ रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक कुचल दिया. जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में घायल व्यक्ति के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है.

 सदर अस्पताल हाजीपुर में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल की स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks