UP News: एक्शन में योगी की पुलिस, 5 आरोपियों का किया हॉफ एनकांउटर
UP News: योगी आदित्यानाथ जबसे यूपी की सत्ता पर काबिज हुए है तब से उनके एक कार्यशैली की खूब चर्चा होती है और वो है किसी कांड में वांछित आरोपियों का एनकांउटर हालांकि योगी सरकार के पुलिस द्वारा किए गए कई एनकाउंटर पर सवालिया निशान भी खड़े हुए . पिछले दिनों यूपी के सुल्तानपुर ज्वेलर्स शो रूम में हुए डकैती को दो आरोपियों का एनकांउटर किया गया था लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुल्तानपुर कांड के एक आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर कई सवाल खड़े किए थे .
एक बार फिर यूपी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. पुलिस ने यूपी के दो कांडो में 5 आरोपियों का हाफ एनकांउटर किया है. पुलिस ने सुल्तानपुर में एक बार फिर तीन आरोपियों का हाफ एनकाउंटर किया . पिछले दिनों से सुल्तानपुर में युवती की रेप के बाद हत्या कर लाश झाड़ी में फेंक दी गई थी.
पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को पैर में गोली लगी है. आरोपियों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं दुसरी ओर फिरोजाबाद में एटीएम से रुपए निकालने वालों को लूटकर भागने वाले दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई . पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मार दी. उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट- रितिक कुमार