बेतिया में कार्यरत यूपी के शिक्षक ने की ख़ुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- आई लव यू बेबी, मेरी मां का ख्याल रखना

बेतिया में कार्यरत यूपी के शिक्षक ने की ख़ुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- आई लव यू बेबी, मेरी मां का ख्याल रखना

BETTIAH : बेतिया के सिकटा प्रखंड में आज शुक्रवार को एक शिक्षक ने सुसाइड कर लिया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। मृतक व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के कोतवाली थाने क्षेत्र के स्वर्गीय भारत कुमार पांडे के पुत्र आनंद कुमार पांडे उर्फ रवि पांडे उम्र 26 वर्ष के रूप में की गई है। 

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की आनंद कुमार राजकीयकृत मध्य विद्यालय जगिराहा में 2022 से पोस्टेड था। पुलिस ने उसके कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

सुसाइड नोट में लिखा है की आई लव यू बेबी। मेरी मां का ख्याल रखना। मां और बहन के लिए लिखा आप लोग मुझे माफ कर देना। आप लोग ने मुझे बहुत समझाया। लेकिन मैं समझ नहीं पाया। आगे पुलिस जांच में जुटी है।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट  

Editor's Picks