उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बड़ा हादसा, ट्रॉली के नीचे दबने से 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश में अहले सुबह बड़ा हादसा हुआ है जहां कानपुर देहात इलाके में कोयले से भरी ट्रॉली पलट गई. इस भीषण हादसे में 6 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं कई अन्य मजदूर घायल हो गए. इस बड़े हादसे की खबर मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मजदूरों को पुखरायां के सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं मृतकों के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

घटना के बारे में जो अबतक जानकारी मिली है उसके अनुसार ये 22 मजदूर हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं जो काम करने के लिए इटावा के सिरसागंज की तरफ जा रहे थे. देर रात भोगनीपुर के मऊ मुगल रोड पर यह भीषण हादसा हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई. पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया यह मामला सड़क हादसे का ही लग रहा है. मामले की पूरी जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.