वन विभाग की कार्रवाई, सागवान लकड़ी के साथ पांच वन तस्कर गिरफ्तार

बगहा। सागवान लकड़ी के साथ पांच वनतस्कर गिरफ्तार। चिउटाहा वनक्षेत्र के मैंनहा गांव से वन विभाग की टीम ने 5 वनतस्करों को गिरफ्तार किया है। वनपाल विजय प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मैंनहा गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पांच वन तस्करों को तीन सागवान गुल्ली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
लकड़ी कारोबारियों का कहना है राजू महतो के पत्नी के कहने पर वे लोग लकड़ी चिरने के लिए गए हुए थे। वनपाल ने बताया की जयनाथ गुरु, शारदा महतो, नारायण गुरु, पारस महतो ,ताशपत्ती महतो के रूप में तस्करों की पहचान की गई है जो चिउटाहा थाना क्षेत्र के मैंनहा निवासी बताए गए हैं। पांचो लकड़ी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
क्षेत्र में सक्रिय हैं वन तस्कर
बताया जा रहा है कि चिउटाहा वन क्षेत्र तस्करों के लिए बेहद सुरक्षित इलाका बन गया है। वन क्षेत्रों के आसपास रहनेवाले लोगों की मानें तो विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से तस्कर आराम से कीमती लकड़ियों की कटाई कर दूसरे राज्यों में भेज रहे हैं।