Vande Bharat Express: बिहार को आज मिलेगी 4 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, जानें शेड्यूल...

Vande Bharat Express: बिहार को आज मिलेगी 4 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, जानें शेड्यूल...

Vande Bharat Express: बिहार को आज चार नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वर्चुअल माध्यम से बिहार के 4 सहित 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी आज टाटानगर-पटना, गया-हावड़ा, वाराणसी- देवघर और भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत सहित छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद ये ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।  

टाटानगर-पटना का स्वागत समारोह

बता दें कि, तीन वंदे भारत का लाभ सीधे तौर पर बिहार के यात्रियों को मिलेगा। वहीं गया में वाराणसी-देवघर वंदे भारत का ठहराव दिया गया है। जिससे इसका लाभ भी बिहार के लोगों को मिलेगा। वहीं पटना जंक्शन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन के आगमन पर रविवार को स्वागत समारोह होगा। प्लेटफॉर्म एक पर इसके लिए मंच बनाया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्थानीय सांसदों-विधायकों व अन्य गणमान्य लोगों को रेलवे ने न्योता भेजा है। 

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत का शेड्यूल

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी थोड़ी देर में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन को बांका होकर चलाया जा रहा है। रविवार को यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी। भागलपुर से सुबह 11 बजे ट्रेन रवाना होगी और 11:30 बजे बाराहाट, 12:05 बजे मंदार हिल, 13:10 बजे हंसडीहा, 13:50 बजे नोनीहाट, 14:35 बजे दुमका, 15:55 बजे रामपुरहाट, 17:00 बजे बोलपुर शांति निकेतन रूकते हुए 20:00 यानी रात 8 बजे हावड़ा जाएगी। यह ट्रेन 17 सितंबर से स्थायी तौर पर आम यात्रियों के लिए चलेगी। इस ट्रेन के परिचालन से भागलपुर-हावड़ा की दूरी यात्रा मात्र 6 घंटे में तय कर लेंगे। 


गया-हावड़ा वंदे भारत का शेड्यूल

 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन गया से 11:00 बजे खुलकर 12:05 बजे कोडरमा, 13:25 बजे पारसनाथ, 14:30 बजे धनबाद, 15:40 बजे आसनसोल, 16:25 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 19:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 18 सितंबर से 22303/22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा।

टाटानगर-पटना वंदे भारत का शेड्यूल

टाटानगर-पटना वंदे भारत सुबह 5.30 बजे टाटानगर से खुलेगी, जो चांडिल में 6.10, मुरी में 7.13, बरकाकाना में 8.30, डाल्टनगंज 10.42, गढ़वा रोड 11.50, सोननगर 13.10, गया 14.30 और पटना में 15.55 पर पहुंचेगी। वहीं, 21984 पटना टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस 13.20 में खुलेगी, जो गया में 14.40, सोननगर में 15.55, गढ़वा रोड 17.35, डालटनगंज 18.03, बरकाकाना 20.50, मुरी 21.50, चांडिल 22.53, टाटानगर 23.55 में पहुंचेगी।

देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

02249 बैधनाथ धाम-वाराणसी वंदे भारत का उद्घाटन स्पेशल बैधनाथ धाम से 11:00 बजे खुल कर 11:15 बजे जसीडीह, 13:20 बजे किऊल, 15:15 बजे नवादा, 16:25 बजे गया, 18:15 बजे सासाराम व 19:55 बजे डीडीयू रुकते हुए 21:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। अगले दिन 16 सितंबर से 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित होगा।



Editor's Picks