पैसे के लेनदेन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, 11 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

पैसे के लेनदेन के विवाद में  दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, 11 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

SITAMADHI : जिले के सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे दो पक्षों के बीच मारपीट किया जा रहा है उक्त वीडियो में पुरुष, महिला समेत लड़कियां भी शामिल है। वायरल वीडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करती है।   घटना जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बभनगामा की बताई जा रही है। जहां पुरुष वर्ग और महिला वर्ग एक दूसरे के बीच जमकर लाठी डंडे से मारपीट करते नजर आ रहे है। 

उक्त मामले में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीगा एवं गंभीर रूप से जख्मी का इलाज सदर अस्पताल सीतामढ़ी में कराया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर रीगा थाना अध्यक्ष पुनि फेराज हुसैन ने बताया कि वायरल वीडियो की पुष्टि के दौरान पता चला कि एक पक्ष दूसरे पक्ष को बतौर दो लाख रुपए दिया था। 

जिसकी मांग को लेकर दोनों पक्ष के बीच  विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। फिलहाल मामले में एक पक्ष की ओर  से मिले आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे 11 लोगों को नामजद किया गया है। वही दूसरे पक्ष की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

REPORT - AVINASH KUMAR

Editor's Picks