नालंदा में हथियार लहराते फायरिंग का वीडियो वायरल, डीएसपी के निर्देश पर FIR दर्ज
 
                    नालंदा. जिले के मानपुर थाना इलाके के पलटपूरा गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो युवक बारी-बारी से हथियार लहराते हुए फायरिंग कर रहा है. वहीं दूसरे वीडियो में एक युवक डीजे के धुन पर अत्याधुनिक हथियार लेकर चल रहा है. वहीं इसके बाद सदर डीएसपी डॉ. शिबली नोमानी के निर्देश पर मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.
इलाके में चर्चा है कि मुखिया का चुनाव जीतने के बाद उनके समर्थकों द्वारा खुशी में फायरिंग की जा रही है. साथ ही इस जीत की खुशी में डीजे की व्यवस्था भी की गयी है. इसमें युवक हथियार लेकर नजर आया है. वहीं मुखिया के प्रतिनिधि ने बताया कि फायरिंग और डीजे से उनका कोई लेना देना नहीं है, जो युवक फायरिंग कर रहा है वह उनका समर्थक नहीं है.
वहीं वीडियो वायरल होने पर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को एफआईआर कर मामले के जांच के आदेश दिए हैं. सदर डीएसपी डॉ. शिबली नोमानी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. एफआईआर दर्ज कर थानाध्यक्ष मामले की जांच में जुट गए हैं.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    